लातेहार, जून 16 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ पंचायत में 11 जून से 15 जून तक सामाजिक आंकेक्षण टीम के सदस्यों विभिन्न गांव में ग्राम सभाकर मनरेगा, आम बागवानी सहित कई अन्य योजनाओं की जांच की। जांच उपरांत कुल बीस ममाले को सोमवार को पंचायत भवन महुआडांड़ के पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में लाए गए। सभी मामलों को गहनता से जांच कर ज्यूरी मेंबर के सदस्य द्वारा फाइन लगाकर और संबंधित पंचायत कर्मी को आदेश दिए गए की उस तरह का मामला दोबारा नहीं आए। ज्यूरी मेंबर में राजडण्डा के ग्राम प्रधान रवि कुजूर, महिला समूह से नाजिया खातून, मनरेगा मजदूर राजेश कुमार सिंह, समाज सेवी सफरुल खान थे। वही जनसुनवाई में प्रयवेक्षक के रूप में जेएसएलपीएस के बीपीएम भी के साथ पंचायत की मुखिया प्रमिला मिंज, उपमुखिया, वार्ड सदस्य सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...