गंगापार, जनवरी 12 -- पंचायत भवन का टूटा बिजली का तार ठीक कराने गये ग्राम प्रधान को चार पांच लोगों ने गालियां देते हुए जमकर पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल ग्राम प्रधान को पुलिस मांडा सीएचसी लायी, लेकिन चोट अधिक होने के कारण मांडा सीएचसी से एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। मांडा क्षेत्र के ऊंटी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान 40 वर्षीय कैलाश नाथ सिंह सोमवार दोपहर बाद अपने पंचायत भवन के टूटे बिजली के तार ठीक कराने के लिए गये। घायल प्रधान के वायरल वीडियो के अनुसार पंचायत भवन पूर्व प्रधान के दरवाजे के पास है। वहां पहुंचते ही पूर्व प्रधान व उनके साथ के चार आरोपियों ने प्रधान को गालियां देते हुए जमकर पीटा, जिससे ग्राम प्रधान का हाथ व पैर टूट गया तथा सिर सहित पूरे शरीर में भी चोटें आयीं। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस घायल ग्राम प्रधान को मांडा सीएचसी...