गोरखपुर, मई 9 -- हरनही। खजनी थाना क्षेत्र के कंदराईं गांव में स्थित पंचायत भवन में बैठ कर विभागीय काम कर रहे ग्रामसभा सचिव के साथ गांव के लोगों ने मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पिपरौली ब्लॉक के ग्रामसभा कंदराईं गांव के सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1.20 बजे गांव के पंचायत भवन में विभागीय काम कर रहे थे। इस बीच गांव के कुछ लोग आए और गोवंश से संबंधित बिना भरे हुए सादे प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहे। सचिव ने सादे प्रपत्र पर विवरण भर कर ले आने के लिए कहा तो सादे फार्म पर ही हस्ताक्षर करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाने लगे। सचिव ने बताया कि विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे। मौके पर मौजूद लेखपाल रविन्द्र यादव और पंचायत सहायक शिखा सिंह के मना करने पर सभी को गालियां देते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए...