दरभंगा, सितम्बर 2 -- बहेड़ी। प्रखंड के हथौड़ी उत्तरी पंचायत भवन में सोमवार को स्थानीय राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार सहित दो अन्य पंचायत कर्मियों को एक घंटे से अधिक समय तक स्थानीय मुखिया अजीत कुमार के नेतृत्व में बंधक बनाकर रखा गया। उन लोगों को कमरे में रहने के दौरान बाहर से ताला जड़ दिया गया था। स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि प्रत्येक दाखिल खारिज के लिए उक्त कर्मचारी छह हजार रुपये लेने के बाद ही काम करता है। जमाबंदी कागज वितरण में काफी शिथिलता बरती जा रही है। इसके कारण पंचायत के 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को अभी तक जमाबंदी कागज का वितरण नहीं किया गया है। वहीं, राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जमाबंदी कागज वितरण में अमीन, किसान सलाहकार तथा विकास मित्र को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुखिया...