सिमडेगा, जुलाई 27 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। पंचायत सभागार में रविवार को एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सुधीर कंडुलना ने की। कार्यशाला में जैविक खेती एवं वनोपज के बाजारीकरण को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने जैविक खाद, बीज, और कीटनाशकों के निर्माण व उपयोग की विधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में जोसेफ लुगुन, अमिएल कंडुलना, ख्रीस्तोफर तोपनो, बेंजामिन तोपनो, बुधराम तुरी, मरकस तोपनो सहित विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...