फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- फतेहपुर। पंचायत भवन में सुविधाओ के नाम पर रकम डकारने के बाद भी तबेला में तब्दील है। आधे अधूरे कार्य कागजों में पूरा दिखाकर लाखों की धनराशि का बंदरबाट हुआ। ग्रामीणों ने शपथ पत्र के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। दोषियों पर जांच कराकर कार्रवाई की मांग रखी। धाता ब्लॉक के अंदमऊ के शेरासिंह, लालसिंह, केदार सिंह, रामू, राजेश, ज्ञान, मूलचंद्र, लवकुश व मलखान ने डीएम को ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार से अवगत कराया। बताया कि पंचायत भवन निर्माण की रकम निकाली लेकिन निर्माण नहीं हो सका। जहां भैंसे बांधकर तबेले के रुप में तब्दील है। इतना ही नहीं विद्युत, सामग्री, पंचायत सहायक के मानदेय का पैसा भी निकाला जा चुका है। हकीकत में पंचायत भवन गिरा पड़ा है, रकम का जिम्मेदारों के साथ बंदरबाट किया गया। आरोप लगाया कि ठकु...