लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- कुकरा, संवाददाता। ग्राम पंचायत हजरतपुर के पंचायत भवन दबंगों के कब्जे में है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत डीएम से की है। ग्राम हजरतपुर के ग्राम प्रधान और ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह का कहना है कि पूर्व प्रधान दीक्षा जोशी पत्नी पूर्व प्रधान विक्रम जोशी ने सन 2010-11-में ग्राम पंचायत भवन का नवनिर्माण कराने के लिए शासन द्वारा जारी किए गए 25 लाख रुपये की लागत से अपने फॉर्म हाउस के निकट राजस्व अभिलेखो में दर्ज नवीन परती भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण कराया था। पंचायत भवन जर्जर होकर खड़हर में तब्दील हो चुका है। प्रधान हरजिंदर सिंह ने उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी है। प्रधान का कहना है कि शासन ने प्रस्ताव को संज्ञान में लेकर जर्जर पंचायत भवन की मरम्मत कराने के लिये उन्हें को निर्देशित किया था, जब मरम्मत का का...