बलिया, जनवरी 29 -- बलिया, संवाददाता। जिला पंचायत राज विभाग पिछले तीन सालों से जिले के 53 पंचायतों में भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश कर रहा है। लेकिन अब तक मात्र तीन पंचायतों में जमीन रजिस्ट्री हो सकी है। विभाग की सुस्ती का अंदाजा जमीन तलाश की इसी रफ्तार से आसानी से लगाया जा सकता है। विभागीय जिम्मेदार बाकी के 50 पंचायतों में जमीन मिलने की बात पूछने पर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में भवन विहीन पंचायतों में (ग्राम सचिवालय) संचालन उधार के भवन या फिर प्रधान के आवास पर हो रहा है। लिहाजा ग्रामीणों को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, खसरा-खतौनी, फार्मर रजिस्ट्री से लगायत अन्य सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने ब्लॉक या तहसील मुख्यालय या फिर जनसेवा केंद्रों पर जाकर लाइन लगाना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही से सरकार के एक छत के नीचे ग्रामीणों को सभी स...