सुल्तानपुर, मई 19 -- चांदा। रविवार की रात रात चोरो ने पंचायत भवन से बैट्री, इन्वर्टर, कुर्सी, पंखा आदि सामाग्री चुरा ले गए। चोरी की वारदात पंचायत भवन के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड भी हो गया । पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा शेरपुर परशराममपुर के पंचायत भवन का है। जहां रविवार की रात अज्ञात चोरों ने दो बैट्री इन्वर्टर, यूपीएस, पांच कुर्सी, दो पंखा चुरा ले गये। पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है। घटना की सुबह जानकारी होने पर प्रधान राधेश्याम तिवारी ने तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...