फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। वाहन चोरों ने बल्लभगढ़ के पंचायत भवन के सामने से शनिवार को एक स्कूटी चोरी कर ली। स्कूटी एक कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर की थी। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। भगत सिंह कॉलोनी के आशीष ने बताया कि वह पंडित एलआर कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं । वह शनिवार को अपनी स्कूटी से पंचायत भवन स्थित एक इंस्टीटयूट में आए थे। वहां उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी और उसके बाद वह इंस्टीटयूट में चले गए, लेकिन जब वह कुछ समय बाद बाहर आए तो उनकी स्कूटी मौके पर नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...