गोड्डा, जून 16 -- पथरगामा प्रखंड के चिलकारा पंचायत भवन के आगे लगा चापाकल पिछले कई माह से खराब पड़ा हुआ है। चापाकल खराब होने से लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी हो रही है। मालुम हो कि यहां पर सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को हाट लगती है। जहां हाट में आने वाले लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। एक तो इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है उसपर चापाकल खराब हो तो परेशानी बढ़ जाती है। आस पास के लोगों ने बताया कि चपाकाल खराब होने से पानी के लिए समस्याओ का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर लोग काफी चिंतित रहते हैं। लोगों ने खराब पड़े चापाकल को ठीक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...