महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा स्थित पंचायत भवन के पास जलभराव हो गया है। निर्माण के दौरान ही पानी के निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश होने से पंचायत भवन में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लंबे समय तक पंचायत भवन में जलजमाव होने के कारण आस-पास के लोगों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि हल्की बारिश होने से भी पंचायत भवन में जलजमाव हो जाता है। ऐसे में कागजात बनवाने के लिए पंचायत सहायक के पास जाने में जलजमाव से होकर गुजरना पड़ता है। इसकी शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। सहायक विकास अधिकारी रामकृष्ण प्रसाद का कहना है कि जलजमाव को लेकर सम्बंधित सचिव से वार्ता कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्द...