मेरठ, सितम्बर 9 -- भूड़बराल स्थित निर्माणाधीन पंचायत घर से सोमवार सुबह एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। निर्माणाधीन पंचायत घर से दुर्गंध आने पर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा मौके पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। उसकी जेब से कुछ दवाइयां और एक छोटा फोन मिला। पुलिस फोन के जरिए मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...