प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र के वारी गांव में शनिवार रात पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। चोरों ने पंचायत भवन के मुख्य दरवाजे और कार्यालय का ताला तोड़कर कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर, बैटरी आदि उठा ले गए। प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही पंचायत भवन भी है। रविवार सुबह विद्यालय पहुंचे बीएल‌ओ ने पंचायत भवन का ताला टूटा देख कर प्रधान को सूचना दी। प्रधान सुशीला यादव ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...