सीवान, सितम्बर 12 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विस्वार पंचायत भवन में बुधवार की देर रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पंचायत भवन में रखे इंवर्टर, बैट्री, प्रिंटर, कुर्सी, पंखा, और कई जरूरी कागजात समेत अन्य सामान उड़ा लिए। सुबह जब ग्रामीण अपने आवश्यक कार्य के लिए पंचायत भवन पहुंचे तो ताला टूटा हुआ देखा। अंदर जाने पर सामान गायब मिला। इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पंचायत के जनप्रतिनिधि व पंचायत सचिव ने थाना को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में आए दिन बिजली व इंटरनेट की व्यवस्था के चलते कई तरह के उपकरण रखे जाते हैं। भवन की सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार नहीं होने से चोरों के लिए यह आ...