बलिया, जनवरी 9 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर, रिकार्डिंग डीबीआर, प्रिंटर, और अन्य उपकरण के साथ ही आलमारी तोड़कर उसमें रखे ग्राम पंचायत से संबंधित कागजात भी उठा ले गए हैं। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह में पंचायत भवन का ताला टूटने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। उसमें रखे सभी सामान चोर उठा ले गए थे। उन्होंने तत्काल डायल 112 की पुलिस के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...