कोडरमा, अगस्त 1 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों, भूमि विवाद, अतिक्रमण और लंबित न्यायालयीन मामलों की व्यापक समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए। कुछ पंचायत भवनों पर अतिक्रमण की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने भौतिक सत्यापन के उपरांत अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी वन पट्टा से जुड़े जांच प्रतिवेदनों को समयबद्ध रूप से प्राप्त कर आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करें। महतो अहरा एवं रामपुर बसरिया में भूमि जांच हेतु खतियान उपलब्ध कराते हुए अधिसूचना प्रकाशन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर...