पलामू, जुलाई 3 -- विश्रामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा की पलामू जिला इकाई की बैठक में विमर्श के बाद विभिन्न मांगों को लेकर पांच जुलाई को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिनी धरना देने का निर्णय लिया गया। पांडू प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने 15वें वित्त की राशि विमुक्त करने, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रदत शक्तियां को क्रियाशील करने, केरल की तर्ज पर मानदेय निर्धारित करने, पंचायत प्रतिनिधियों के हित से जुड़े कई अन्य मांगों को पूरा करने लिए धरना के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...