जमशेदपुर, मार्च 8 -- नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, समग्र शिक्षा एवं नई शिक्षा नीति को लेकर पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय प्राधिकार को महत्वपूर्ण कार्य दिए गए हैं। स्थानीय प्राधिकार को 03-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों के शिशु पंजी अद्यतीकरण, नामांकन, ठहराव एवं 12वीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इस जिम्मेवारी से अवगत कराने एवं अपेक्षित सहयोग हेतु शिक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन टाउन हॉल सिदगोड़ा में शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र के संपूर्ण विकास में मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए वे विकास कार्यों के क्रियान्वयन, शिक्षा, स्वास्थ्य या अन्य जनोपयोगी कार्य, सरकारी संस्थाओं से आमजनों क...