बागपत, मई 25 -- छपरौली के पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला ने अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में रविवार को जय पार्वती ग्लोबल स्कूल रमाला में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में अहिल्याबाई के जीवन, उनके योगदान और कर्तव्य पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला ने किया। पूर्व विधायक ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर धर्म, न्याय और राष्ट्रधर्म का सजीव प्रतीक थीं। इस मौके पर विनोद देशवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमित राणा,नीरज शर्मा,भाग्यवीर तोमर, देवेन्द्र खोखर, सुधीर त्यागी, अरविंद तोमर, अवनीश चौहान, राजकुमार चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...