पलामू, जुलाई 15 -- पांकी। पलामू जिले के पांकी प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने एक दिनी धरना देकर पांच सूत्री मांग को पूरा करने की मांग की। सरकार से वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुरूप राशि आवंटित करने, पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान के योग्य मानदेय देने, राज्य सरकार स्तर से पंचायत के विकास के लिए राशि आवंटित करने आदि की मांग की गई। धरना में जिला पार्षद निधि कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रमुख पंचम प्रसाद, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, मुखिया राजेद्र पांडेय सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...