गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। जिले की ग्राम पंचायतों में अब विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही। मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए 10 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए हैं। एडीपीआरओ विवेकानंद ने बताया कि योजना के तहत चयनित पंचायतों को अलग-अलग स्तर पर इनाम दिए जाने हैं। प्रथम स्थान पर रहने वाली पंचायत को 35 लाख, द्वितीय को 30 लाख, तृतीय को 25 लाख, चतुर्थ को 20 लाख और पंचम पंचायत को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह राशि पंचायतें अपने क्षेत्र में विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगी। आवेदन के बाद पंचायत को अपने विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद समिति द्वारा मूल्यांकन कर श्रेष्ठ पंचायतों का चयन किया जाएगा...