औरंगाबाद, जनवरी 9 -- रफीगंज प्रखंड सभागार में बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश राय की उपस्थिति में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद ने की। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बुलबुल सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव और विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं ने प्रदेश अध्यक्ष का अंगवस्त्र और माला से सम्मान किया। मुखिया ने एकजुट होकर पंचायत परिसीमन कराने पर बल दिया और कहा कि पंचायतों का परिसीमन वर्ष 2001 में हुआ था, जबकि इसके बाद जनसंख्या और भौगोलिक विस्तार में काफी वृद्धि हुई है। बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बुलबुल सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि जुबैर अंसारी, अरमान खान, उपेंद्र यादव, कजपा मुखिया प्रतिनिधि ममता कुमारी, श्रीकांत यादव, ढोस...