रांची, मई 12 -- रांची। वरीय संवाददाता झारखंड कुरैश चिक पंचायत की ओर से हिंदपीढ़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त शहर-ए-काजी कारी अंसारूल्लाह कासमी, हाफिज अब्दुल कलाम और नसरुद्दीन फैजी को मोमेंटो, साफा, टोपी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद जावेद अली उर्फ बंटी ने कहा कि मुस्लिम समाज में दहेज प्रथा रोकने में तीनों शहर-ए-काजी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। उन्होंने वार्ड 23 से चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है। मौके पर बोलते हुए शहर-ए-काजी नसरुद्दीन फैजी ने कहा कि शहर-ए-काजी बनना समाज से जुड़े रहने का एक शानदार मौका है। हमारी यह कोशिश होगी कि शादी को आसान करें। दहेज के लेन-देन पर रोक लगे। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों का निकाह सही उम्र में करने की अपील की है। कार्यक्रम में पंचायत ...