अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। पंचायत ने प्रेमी युगल का निकाह करा दिया। दोनों घूमने के लिए मुरादाबाद चले गए थे। युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई थी। सालभर से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। निकाह का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की इस गांव में रिश्तेदारी है। पेशे से मोटर मकैनिक युवक अक्सर अपनी रिश्तेदारी में आता रहता था। उसी दौरान करीब सालभर पहले उसका प्रेम-प्रसंग रिश्तेदारी के पड़ोस में रहने वाली एक युवती से शुरू हो गया। दोनों मोबाइल पर एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। बताया जा रहा अब रविवार को प्रेमी गांव पहुंचा व घुमाने के लिए युवती को अपने साथ मुरादाबाद ले गया। देर से घर लौटने पर परिजनों ने जब युवत...