औरैया, दिसम्बर 31 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम हालेपुर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली 2025 को लेकर बीएलओ पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। गांव निवासी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर नामावली की जांच कराने और संशोधन की मांग की है। ग्राम हालेपुर निवासी गौरव पाल ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया है कि हाल ही में जारी की गई त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली 2025 का जब उन्होंने निरीक्षण किया तो कई गंभीर खामियां सामने आईं। आरोप है कि मतदाता सूची में गांव के लगभग 50 मृत व्यक्तियों और शादी हो चुकी युवतियों के नाम अब भी दर्ज हैं। इसके अलावा कुछ मतदाताओं के नाम दो-दो स्थानों पर अंकित पाए गए हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह स्थिति बीएलओ की घोर लापरवाही के कारण उत्पन्न हुई है। उनका कहना है कि बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर गणना का कार्य नहीं किया गया,...