मथुरा, दिसम्बर 25 -- जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने पंचायत चुनाव के दृष्टिगत तहसील गोवर्धन के उच्च प्राथमिक विद्यालय पैंठा स्थित बूथ का निरीक्षण कर वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन कार्य का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त तहसीलों, समस्त विकास खण्डों की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचकगणों से कहा है कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार हो गई है। निर्वाचक नामावली की प्रति पंचायत चुनाव कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) कार्यालय और खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण/अवलोकन के लिए उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति उक्त निर्वाचक नामावली का कार्यालय समय में निरीक्षण/अवलोकन कर सकता है। जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि नामावली में किसी नाम के ...