रांची, नवम्बर 12 -- रांची। झारखंड प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि संघ के सदस्य अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को राजभवन के पास धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पंचायतों को 15वें वित्त व राज्य वित्त आयोग की राशि तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की। जनप्रतिनिधियों की आकस्मिक मृत्यु व दुर्घटना पर बीमा और मुआवजा देने, सेवा समाप्ति के बाद विधायकों की तरह पेंशन की व्यवस्था, अन्य राज्यों की तर्ज पर मानसिक मानेदय राशि आदि मांगों को लेकर राजभवन के पास स्थित प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...