बदायूं, अक्टूबर 8 -- बिसौली। भाजपा की विधानसभा स्तरीय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में आगामी चुनाव के लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और सामूहिक रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं जिला महामंत्री भाजपा सुधीर श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही विजय का आधार है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। विधानसभा संयोजक एवं मुड़िया धुरेकी नगर पंचायत की चेयरमैन अनुपम पाठक ने कहा कि पंचायत चुनाव संगठन की परीक्षा है, जिसमें हर बूथ पर पार्टी की मजबूती झलकनी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह राठौर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिसौली अमित पाठक तथा ब्लॉक प्रमुख आसफपुर ओम कृष्ण सागर ने भी विचार व्यक्त क...