मेरठ, सितम्बर 13 -- राष्ट्रीय लोकदल ने पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को रालोद के हस्तिनापुर क्षेत्र अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन ने एनएच-58 स्थित एक फार्म हाउस पर पंचायत चुनाव तैयारी को लेकर बैठक की। इसमें मेरठ और सहारनपुर मंडल के पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही पंचायत समिति के प्रदेश संयोजक डॉ कुलदीप उज्जवल शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन और संचालन मेरठ मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी ने किया। डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि पंचायत चुनाव ही विधान सभा चुनाव का आधार होता है। यदि हम पंचायत स्तर पर मजबूत होंगे तो विधानसभा में भी सफलता निश्चित होगी। रालोद जिला पंचायत चुनाव अकेले दम पर लड़ेगा। हमें किसान, मजदूर, महिला, युवा और आम जनता का विश्वास जीतकर उनकी आवाज को ताकत देनी है। कहा कि जनपद में पांच जि...