सोनभद्र, सितम्बर 10 -- म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रासपहरी के सीएससी केंद्र पर बुधवार को दुद्धी विधान सभा प्रभारी अपना दल एस राकेश यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में संगठन को जोन, सेक्टर, बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर बल दिया गया। वहीं कार्यकर्ताओं को अभी से पूरी तन्मयता से आगामी पंचायत चुनाव में जुट जाने को कहा गया। इस दौरान सदस्यता विस्तार पर भी बल दिया गया। इस दौरान रमेश पटेल को महासचिव विधान सभा दुद्धी, अमर सिंह खरवार को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर राम सुरेश कुशवाहा, निरंजन जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड, अमर सिंह खरवार, रामचंद्र दुबे उर्फ महागुरु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...