प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज में पंचायत चुनाव पास आते ही गांवों में हथियारों, खास तौर पर पिस्टल का क्रेज काफी बढ़ गया है। पिछले तीन महीनों के अंदर ही शस्त्र विभाग के पास 1332 आवेदन आए हैं और हैरानी की बात यह है कि इन सभी ने पिस्टल की ही मांग की है। इनमें 160 लोग ऐसे भी हैं जो अपने बाप-दादा की पुरानी दोनाली बंदूक को जमा करके उसकी जगह नई पिस्टल का लाइसेंस लेना चाहते हैं। आमतौर पर लोग अपने पूर्वजों की बंदूक अपने नाम करवाने यानी वरासत के लिए अर्जी देते हैं क्योंकि नया लाइसेंस बनवाने के मुकाबले यह प्रक्रिया थोड़ी आसान होती है। लेकिन इस बार लोग भारी-भरकम पुरानी बंदूक से छुटकारा पाकर मॉडर्न पिस्टल रखना चाह रहे हैं। पुरानी बंदूक सरेंडर और जांच की तैयारी सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह के पास करीब 160 लोगों ने पुरानी बंदूक सरेंडर करने की अर्जी ...