मथुरा, नवम्बर 24 -- मथुरा। भाजपा महानगर इकाई द्वारा गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित एकता पद यात्रा का समापन दिल्ली वाली धर्मशाला पर हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे मार्ग में राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। इससे वातावरण उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रदेश महामंत्री एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रदेश संयोजक रामप्रताप सिंह चौहान ने पद यात्रा के समापन पर कहा कि भाजपा की पहचान एकता, संगठन और सेवा है। उन्होंने युवा शक्ति को राष्ट्र की ऊर्जा बताते हुए बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा 'राजू यादव' ने कहा कि पद यात्रा का मूल उद्देश्य जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता समाजहित में एक परिवार की तरह काम कर रहा है। विधायक गोवर्धन ठाकुर...