नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 4 और 5 अक्तूबर को गोवा का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा राज्य में होने वाले आगामी जिला पंचायत चुनाव से पहले होगा। आप के गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने रविवार को बताया कि केजरीवाल राज्य में पार्टी को मजबूत करने और इस साल के आखिर में होने वाले जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए आप के सदस्यों को दिशा-निर्देश देने के लिए दो बैठकें करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...