मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। शनिवार को गागन स्थित एआईएमआईएम के कैंप कार्यालय पर एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेहताब चौहान ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। कहा कि पार्टी ज़िला पंचायत चुनाव मज़बूती से लड़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव में जी जान से जुटने का आह्वान किया। शमीम अहमद तुर्क, शहज़ाद खां, शादाब चौहान, मोहिद फ़रगानी, महानगर अध्यक्ष वकी रशीद, एहतेशाम मंसूरी, हाफ़िज़ वारिस, रईसुद्दीन मालिक, आमिल एडवोकेट, तालिब मालिक, साजिद सैफ़ी,अर्शद सैफी, हाजी सलीम आदि मौजूद रहे। वहीं, जावेद रशीद को मरणोपरांत अवार्ड से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...