मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- मिर्जापुर। राज्य निर्वाचन आयोग से अभी पंचायत चुनाव के लिए कोई तिथि निश्चित नहीं हुई है, लेकिन पंचस्थानीय चुनावालय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है। आगामी पंचायत चुनाव के दौरान मतदान के लिए 40 लाख मतपत्र छपवाया जाएगा। पंचायत चुनाव के मतपत्र दिल्ली में छपवाए जाएंगे। वहीं, संबंधित संस्था को मतपत्र छापने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह मतपत्र छप जाने के बाद मंगवाया जाएगा, जिससे मतदान की तिथि घोषित होते ही उम्मीदवारों और मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतपत्र की व्यवस्था आसानी से की जा सके। जिले में पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विभिन्न पदों के लिए मतपत्र का रंग तय करने के बाद अब मतदान के लिए मतपत्रों की छपाई के कार्य को अंतिम रूप दे दिया ग...