टिहरी, जुलाई 20 -- जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नितिका खंडेलवाल के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संपादन के लिए जिले के सभी 9 ब्लॉक क्षेत्रों में निर्वाचन सामग्री के लिए स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जाखणीधार ब्लॉक की निर्वाचन सामग्री ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में प्रमुख कार्यालय भवन और अतिथि गृह के दोनों कक्षों को स्ट्रांग रूम बनाया है। जौनपुर के लिए जीआईसी थत्यूड़, थौलधार के लिए ब्लॉक कार्यालय थौलधार, देवप्रयाग के लिए जीआईसी हिंडोलाखाल, प्रतापनगर के लिए जीआईसी प्रतापनगर, चंबा के लिए ब्लॉक सभागार चंबा का प्रथम तल, कीर्तिनगर के लिए ब्लॉक कार्यालय कीर्तिनगर, नरेंद्रनगर के लिए ब्लॉक मुख्यालय फकोट और भिलंगना के लिए ब्लॉक मुख्यालय घनसाली के भवन संख्या 3 को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। बताया कि प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई...