बागेश्वर, जुलाई 2 -- बागेश्वर। जिले में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों के लिए यह प्रक्रिया कपकोट, गरुड़ तथा बागेश्वर ब्लॉक सभागार में हो रही है, जबकि जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला पंचायत सभागार में पक्रिया शुरू हो गई है। मौसम सही होने से पहले ही दिन नामांकन करने वालों की खासी भीड़ रही। खासकर ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों के लिए। कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी घोषित नहीं होने से जिपं सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया में तेजी नहीं दिख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...