रिषिकेष, मई 27 -- क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से भाजपा रायवाला मण्डल के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन में ही सर्वसमाज का सम्मान होता है। सभी संगठन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। मंगलवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में पूर्व मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को संगठन में नए दायित्व मिलने पर बधाई दी। अग्रवाल ने कहा आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन भाजपा ही है। कार्यकर्ताओं को भाजपा में सम्मान मिलता है, जबकि दूसरे संगठन में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो के लिए तत्पर होकर कार्य करने को कहा। अग्रवाल ने पदाधिकारियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक लेकर जाने को कहा। जिससे आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके...