प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के गुरुवार को पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जिला पंचायत और ब्लॉक सदस्यों के चुनाव के लिए कमर कसने के निर्देश दिए। किसान भाइयों के साथ संवाद स्थापित करते हुए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के किसानहित में किए कार्य और क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देने को कहा। दावा किया कि बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत होगी और महागठबंधन की हवा निकल जाएगी। अध्यक्षता मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल ने की। इस अवसर प्रवीण श्रीवास्तव धुन्नु भैया, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, सनी सिंह, अंजनी सिंह, रामबाबू सिंह, रोहित शर्मा, संदीप यादव, हरि...