चम्पावत, दिसम्बर 29 -- चम्पावत। उत्तराचंल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन ने पंचायत चुनाव के मानदेय का भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में मांगों को लेकर संगठन पदाधिकारियों ने डीएम मनीष कुमार से मुलाकात की। सोमवार को उत्तराचंल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम मनीष कुमार से वार्ता की। कर्मचारियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति की तिथि को ही सेवानिवृत्ति देयक के भुगतान आर पीपीओ निर्गत करने का नियम है। लेकिन जिले में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...