देहरादून, जुलाई 19 -- देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और समिति के प्रमुख महासचिव आरिफ़ वारसी ने निर्वाचन आयोग एवं डीएम को ज्ञापन भेजा है। इसमें उन्होंने प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के मतदान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग उठाई है। कहा कि पंचायत चुनाव पूरे प्रदेश में दो चरणों में हो रहे हैं। जनता का आह्वान किया कि वह निष्पक्ष होकर मतदान करें। किसी भी प्रत्याशी के लालच में ना आए। अपने विवेक से मतदान करें और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...