सोनभद्र, अगस्त 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। जन अधिकार पार्टी की बैठक रविवार को राबर्ट्सगंज सिंचाई डाक बंगला में हुई। बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति तैयार की गई। मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजीत प्रताप कुशवाहा ने कहा कि जिला कमेटी और विधान सभा इकाई घोरावल, रावर्ट्सगंज, ओबरा एवं दुद्धी के संगठन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की तैयारी में मजबूती से लग जाए। पार्टी के सभी पदाधिकारी चलो गांव की ओर अभियान के तहत पार्टी के विचारधारा को मजबूती से लोगों तक पहुंचाने का काम करें। आने वाले 5 सितंबर को भारत लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव का शहादत दिवस लखनऊ में बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा, जिसमें जनपद सोनभद्र से भारी से भारी संख्या में पहुंचने का काम करें। विशिष्ट अतिथि मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र त...