प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। पंचायत चुनाव करीब देखकर अब गांवों में पिस्टल की मांग बढ़ गई है। बीते तीन महीनों में ही 1332 आवेदन शस्त्र अनुभाग में आ गए हैं। इनमें सभी ने पिस्टल की मांग की है। खास बात यह है कि इसमें 160 ऐसे आवेदन हैं, जिन्होंने पुरानी दोनाली को सरेंडर करने की मांग रखी है और नई पिस्टल के लाइसेंस के लिए आवेदन भी कर दिया है। आमतौर पर शस्त्र के शौकीन बाबा-दादा, पिता आदि के नाम की बंदूक अपने नाम कराने के लिए वरासत का आवेदन करते हैं। प्रक्रिया आसान तो नहीं है, लेकिन नए शस्त्र लाइसेंस बनवाने की तुलना में थोड़ी सरल हो जाती है। इसी वजह से 160 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पुरानी बंदूक सरेंडर करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह के यहां आवेदन किया है। उनके आवेदन पर विचार कर उन्हें बंदूक सरेंडर करने की अनुमति दी जा रही है। इन्हीं...