प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज। पंचायत चुनाव करीब आते ही एक बार फिर शस्त्र लाइसेंस की मांग बढ़ गई है। इस बार डबल बैरल बंदूकों की मांग की जा ही है। बीते तीन महीनों की बात करें तो 1600 से अधिक आवेदन आए हैं। जिन पर विचार किया जा रहा है। आमतौर पर शस्त्र के लिए अब पिस्टल की मांग होती है, लेकिन इन दिनों डबल बैरल यानी दो नाली बूंदक और सिंगल बैरल यानि एक नाली की मांगी जा रही है। अचानक से इनकी मांग बढ़ने का बड़ा कारण आगामी पंचायत चुनाव माना जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि जो मांग आई है, उसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अधिक हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव ही इसका बड़ा कारण माना जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह का कहना है कि डीबीएल व एसबीएल के आवेदन आ रहे हैं। नियमानुसार ही कार्रवाई की जाएगी। जन सुनवाई में आते हैं आवेदन अगर जिलाधिकारी की...