पौड़ी, जुलाई 1 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बुधवार से नामांकन शुरू होंगे। पौड़ी में जिला पंचायत की 38 सीटों के साथ ही क्षेत्र पंचायत की 370 और ग्राम प्रधान की 1166 सीटों पर नामांकन के लिए सभी ब्लाक मुख्यालयों में तैयारियां की गई है। पौड़ी के डीपीआरओ जीतेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री जारी है। नामांकनों के लिए आयोग ने 5 जुलाई तक की तिथि दी है। अभी तक ग्राम प्रधानों के लिए 350, बीडीसी के लिए 142, जिला पंचायत सदस्य के लिए 36 सहित सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 222 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। बीडीसी और ग्राम प्रधान सहित वार्ड सदस्यों के नामांकन संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर ही होंगे जबकि जिल पंचायत सदस्य के लिए नामांकन की व्यवस्था जिला पंचायत में ही की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...