अल्मोड़ा, जनवरी 25 -- राजकीय वाहन चालक महासंघ की विकास भवन परिसर में बैठक हुई। इसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मानदेय का अब तक भुगतान नहीं होने पर वाहन चालकों ने रोष जताया। वाहन चालकों के रिक्त पद भरने, टैक्सी प्रथा खत्म करने आदि की भी मांग की। बैठक में सदस्यों ने कहा कि राजकीय वाहन चालकों का ग्रेड पे-2400 (लेबल (04) को इग्नोर कर लेबल-05 में प्रथम लाग प्रदान किया जाय। ताकि 20 साल की सेवा पर वाहन चालकों को लेवल-आठ का लाभ मिल सके। अधिकांश विभागों में अनुबंधित टैक्सी वाहन लगाए गए हैं। टैक्सी प्रथा खत्म कर नए वाहन खरीदने की जरूरत है। कहा कि राजकीय वाहन चालकों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो से तीन माह तक करने पर भी इसका भुगतान निर्वाचन कार्यालय से नहीं किया गया है। राजकीय व अनुबंधित वाहनों को वीआईपी स्कोर्ट कार्य से छूट देने की भी मांग की।...