रामपुर, अक्टूबर 2 -- सैदनगर। इमरता पंचायत घर में बुधवार को पुलिस ने चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया। चौपाल के दौरान थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने कहा महिलाओं को अपनी समस्याओं से लड़ने के लिए आत्मविश्वासी होना जरूरी है। उन्होंने बालिकाओं को आत्मरक्षा सुरक्षा एवं शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार ने महिलाओं को चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर 1098, एवं पुलिस आपातकाल 181 नंबरों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान मोहम्मद अफ़ज़ाल, मोहम्मद शानिब के अलावा तमाम महिलाएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...