बदायूं, नवम्बर 24 -- बिनावर। पंचायत घर से चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के कंप्यूटर, बैटरी और इन्वर्टर चोरी कर लिए। ग्राम प्रधान ने तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे के पास शनिवार रात थाना बिनावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर के पंचायत घर से चोरी हुई। घनी बस्ती होने के बावजूद अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दे दिया। ग्राम प्रधान सुनीश यादव ने बताया कि उन्होंने थाने पर तहरीर दे दी है। चोरों ने पंचायत घर का ताला तोड़कर वहां रखा सारा सामान चोरी कर लिया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...