हरदोई, अक्टूबर 27 -- हरदोई। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्य एक छत के नीचे करने के लिए बने पंचायत घरों का सदुपयोग करने की जिम्मेदारी प्रधानों व सचिवों को दी गई है। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी होगी। समय समय पर विभाग के उच्चाधिकारी पंचायत भवन में जाकर कामकाज को परखेंगे। जिले में कुल 1293 ग्राम सभाएं हैं। पंचायत राज विभाग का कहना है कि सभी सचिवालयों में प्रधान व सचिव अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। इनमें इंटरनेट, इनवर्टर और फर्नीचर की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। शिकायतें आ रही हैं कि कहीं-कहीं गांव में बिजली की समस्या होने पर इनवर्टर डिस्चार्ज हो रहे हैं। सुधूर क्षेत्र होने की वजह से इंटरनेट भी बेहतर काम नहीं कर रहा है। इन्हीं समस्याओं की वजह तैनात सचिव ग्रामीणों को कल, परसो या उसके बाद आने की तारीख दे रहे हैं। इससे ग्...